PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर की बांडी नदी में मंगलवार के एक खोपड़ी और हड्डियां मिली। आशंका जताई जा रही है कि यह नदी में डूबे ललित सैन की हो सकती है ऐसे में उसके परिजनों को बुलाया गया ओर हड्डियों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया। जिनका DNA टेस्ट करवाया जाएंगा। उसके बाद पुख्ता होगी कि यह हड्डियां किसकी है।घटना स्थल से करीब डेढ़ KM दूर मिली हड्डियां
पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के अनुसार हड्डियां घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सुमेरपुर रोड बांडी नदी पुलिए से औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले रास्ते पर नदी में मिली। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। खोपड़ी और हड्डियां एकत्रित की। और नदी में डूबे ललित के परिजनों को मौके पर बुलाया।
यह है मामला
बता दे कि पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी में रहने वाल 25 साल का ललित सैन और उसका 26 साल का दोस्त विजय सिंह 6 सितम्बर 2025 को अनंत चतुर्दशी के दिन इंद्रा कॉलोनी में नदी की रपट पर गणपति विसर्जन के दौरान नदी में गिरकर डूब गए थे। विजयसिंह की दो दिन बाद बॉडी मिल गई थी लेकिन ललित सैन की बॉडी नहीं मिल पाई थी।
