PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली थाना क्षेत्र के कोटबालियान गांव में खेत पर काम कर रहे एक बुजुर्ग (70) की बाइक चोरी हो गई। बुजुर्ग ने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की थी, जिसके बाद अज्ञात चोर उसे चुरा ले गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कोटबालियान निवासी मोटाराम पुत्र रामाराम रविवार दोपहर करीब 3 बजे अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लेकर खेत पर गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खेत के बाहर सड़क किनारे खड़ी कर दी और खेत में सिंचाई करने लगे।
शाम करीब 6 बजे जब मोटाराम खेत से वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर नहीं थी। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद, पीड़ित मोटाराम ने सोमवार शाम को बाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोटाराम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।

