PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाणा मेघवाल समाज के पंच समाराम पुत्र जेठाराम परिहार की सड़क पर विचरण करने वाले सांड की चपेट में आने से मौत हो गई। नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि जानकारी मिलते ही नाना थाना हेडकास्टेबल राजेन्द्र सिंह मय जाब्ता घटना स्थल पहुचा ओर शव को चामुंडेरी मोर्चरी भिजवाकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव सुपुर्द किया
समाज सेवी रंजीत सिंह गोहिल नाना, व कुमावत समाज के युवा सुरेश कुमावत ने बताया कि मृतक समाराम पुत्र जेठाराम परिहार नाणा मेघवाल समाज के पंच व मिलनसार व्यक्ति थे उन्होंने हमेशा 36 कॉम के साथ रहकर हमेशा गाव के विकास की सोच रखी उनके निधन पर ग्रामीणों ने दुःख जताया।
मृतक समाराम पुत्र जेठाराम परिहार नाणा मेघवाल समाज के पंच व मिलनसार व्यक्ति के पार्थिक देह का अंतिम संस्कार नाना में किया जाएगा

