PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | जोधपुर रोड रेलवे गुमटी के पास रविवार सुबह 5.30 बजे ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई। 40 वर्षीय मृतक सूरजमल माली इंडस्ट्रीज एरिया इलाके में मणिनगर के पास केके नगर में रहता था। दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। काफी साल से इलाज चल रहा था। शनिवार रात 10 बजे वह बिन बताए घर से निकल गया था। रविवार सुबह वह पटरी पर सो गया, जिससे ट्रेन से कटने से शव के हिस्से पटरी पर बिखर गए। सदर थाने के एएसआई भंवरसिंह वाड़िया ने बताया कि केके नगर निवासी राकेश पुत्र चंद्राराम माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बड़े भाई सूरजमल का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। उसकी पत्नी काफी साल से पीहर में रहती है।
