PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रावल ब्राह्मण समाज चौताला परगना की बैठक रविवार को रावल ब्राह्मण समाज 12 शासन संस्थान छात्रावास गोयली रोड में हुई। बैठक में राजू रावल ने 18 वर्षों के आय व्यय का हिसाब दिया। समाज की कोतरी / पेटी को मांडवा गांव में मगनलाल थानाराम को सुपुर्द करने के साथ समाज की एफडीआर की राशि सुपुर्द करने के निर्देश दिए। हर वर्ष परगने के ग्राम अनुसार स्नेह मिलन व आमसभा आयोजन करने के लिए प्रस्ताव पारित किया।
इसमें सर्वप्रथम पालड़ी आर, गोयली, पीपलकी, सारणेश्वरजी, हाउसिंग बोर्ड सिरोही, पाडिव, मंडावा, माकरोडा में बैठक का प्रस्ताव लिया। परगने की कार्यकारिणी बनाने का निर्णय लिया। समाज को संगठित करने के लिए दिनेश रावल ने जोर दिया। बैठक में प्रताप राम, नटवर रावल, महेश रावल, हरि पालड़ी आर, रामलाल, जगदीश रावल, नरेश रावल, मगनलाल, तेजाराम, भरत रावल, कन्हैयालाल, हीरालाल, मांगीलाल, नरेश रावल, राजू रावल, हरीश रावल, मनोज रावल, अंबालाल, राजेंद्र रावल, भंवरलाल, हरिकिशन, गोपाल रावल समेत समाज के लोग मौजूद रहे। सिरोही. बैठक में मौजूद समाज के लोग।
