PALI SIROHI ONLINE
बाली-सादड़ी थाना क्षेत्र के गुड़ा मांगलियान में देसूरी वन विभाग ने अवैध रूप से गीली लकड़ियों का परिवहन कर रहे एक ट्रक को जब्त किया है। जब्त किए गए ट्रक में नीम की लकड़ियां भरी हुई थीं। इस मामले में वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये कार्रवाई प्रादेशिक वन रेंज अधिकारी कानसिंह देवासी के नेतृत्व में की गई। वन विभाग को गुड़ा पाटियान ग्राम के पास गीली लकड़ी के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और गुड़ा मांगलियान के पास ट्रक को जब्त कर लिया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी कानसिंह देवासी ने बताया कि अवैध वन संपदा के दोहन के खिलाफ विभाग की सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
वन विभाग के गश्ती दल में कान सिंह देवासी (क्षेत्रीय वन अधिकारी), बिशन सिंह सोढा (सहायक वनपाल), महेन्द्र सिंह राठौड़ (सहायक वनपाल) और चुन्नीलाल देवासी (वनरक्षक) शामिल थे।

