PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा में एम्बुलेंस 108 में महिला ने दिया स्वस्थ कन्या को जन्म
पायलट भावेश कुमार व मेल नर्स मंजीत सिंह के तत्पर प्रयास से बची दो जिंदगियाँ
बेडा। शनिवार सुबह 10:01 बजे बेड़ा स्थित 108 एम्बुलेंस के पायलट भावेश कुमार को सूचना मिली कि एक गर्भवती महिला की स्थिति गंभीर है और उन्हें तत्काल रेफर करने की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही मेल नर्स मंजीत सिंह व पायलट भावेश कुमार बिना देर किए एम्बुलेंस लेकर मौके के लिए रवाना हुए।
सुबह करीब 10:19 बजे बेड़ा से लगभग 16 किलोमीटर दूर काकराड़ी के समीप गेहूंया फली पहुँचे, जहाँ महिला शांता देवी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थीं। दोनों कर्मियों ने तुरंत उन्हें एम्बुलेंस में बैठाया और बेड़ा अस्पताल के लिए रवाना हुए।
रास्ते में ही, पीली ढाल क्षेत्र के निकट, एम्बुलेंस में ही शांता देवी ने एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया। जन्म के बाद मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। दोनों को तत्परता से बेड़ा अस्पताल पहुँचाकर भर्ती करवाया गया।
इस मानवीय कार्य के लिए एम्बुलेंस पायलट भावेश कुमार और मेल नर्स मंजीत सिंह के अथक प्रयासों की क्षेत्र में खूब सराहना की जा रही है

