PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के चामुंडेरी में भोपाजी खिमाराम देवासी हुए देवलोक, 75 वर्षीय भोपाजी खिमाराम देवासी चमत्कारी जुझार बावची के उपासक थे जुझार बावची मंदिर भबूतेश्वर महादेव मंदिर के समीप पहाड़ी पर स्थित है देवलोक होने पर भोपाजी खिमाराम देवासी का पार्थिव देह को उनकी इच्छा अनुसार मंदिर के समीप पवित्र भूमि में समाधि दी गई
गाजोबाजो के साथ जुझार बावजी के जयकारों व साधु संतों व समाज व बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में मंत्रोचार के साथ विधि विधान से भोपाजी खिमाराम देवासी को समाधि दी गई इस दौरान फूल मालाओं गुलाल से सड़के रंगीन हो गई वही श्रद्धालु माता बहनों ने भी भोपा जी के देवलोक होने पर जुझार बावजी के भजनों की स्तुति कर देवलोक होने पर दु:ख जताया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण साधु संत मौजूद रहे
देवलोक हुए भोपाजी खिमाराम देवासी बाली ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव लकमाराम देवासी के चाचाजी थे



