PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/ पिंटु अग्रवाल
पाली, 9 नवम्बर। जिला रसद विभाग द्वारा नवसृजित कुल 74 उचित मूल्य दुकान के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, जिसमें आवेदन करने वाले समस्त आवेदकों के ब्लॉकवार साक्षात्कार निर्धारित तिथि व समयानुसार रसद कार्यालय पाली में किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि 11 नवम्बर को उपखण्ड सुमेरपुर के लिए 10 बजे एवं बाली के लिए दोपहर 1 बजे, 12 नवम्बर को सोजत के लिए 10 बजे व मारवाड़ जंक्शन के लिए 1 बजे, 13 नवम्बर को रानी के लिए 10 बजे व देसूरी के लिए 1 बजे तथा 14 नवम्बर को उपखण्ड रोहट के लिए 10 बजे एवं पाली के लिए 1 बजे साक्षात्कार होगा। समस्त आवेदको को सूचित किया जाता है कि साक्षात्कार प्रक्रिया में निर्धारित तिथि व समय पर मूल दस्तावेजों सहित जिला रसद कार्यालय में उपस्थित होवे।

