PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रविवार की सुबह पिकअप को ट्रक ने पीछे से टकर मार दी। हादसे में पिकअप पलट गई और उसमें सवार ड्राइवर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार, ड्राइवर प्रेमकुमार पुत्र रामगोपाल पिकअप में अनार भरकर गुजरात से जोधपुर सप्लाई देने जा रहा था। इस दौरान रविवार सुबह पणिहारी चौराहे पर उसकी पिकअप को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप पलट गई।
समय रहते लोगों ने पिकअप से ड्राइवर को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। बाद में पिकअप को सीधा कर सड़क किनारे किया तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना को लेकर हॉस्पिटल जाकर ड्राइवर से जानकारी ली।
