PALI SIROHI ONLINE
बागौड़ा-बागोड़ा में सोशल मीडिया पर गोमांस बेचने और खाने का दावा करने वाले युवक का वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को विरोध प्रदर्शन हुआ। स्थानीय गोभक्त संगठनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर रैली निकाली और बागोड़ा थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। युवक की पहचान छाजाला निवासी सोइब खान पुत्र गुलाम खान सिंधी के रूप में हुई है। खेतलाजी धर्मशाला में गौरक्षक एसएस टाइगर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गोभक्तों ने सभा का आयोजन किया। सभा के बाद सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पैदल जुलूस की शक्ल में बागोड़ा पुलिस थाना पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि समाज गोहत्या जैसे मामलों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। रैली के दौरान “गौ हत्यारों को फांसी दो” के नारे भी लगाए गए। यह ज्ञापन श्री काला गौरा क्षेत्रपाल गौशाला बागोड़ा, राधे राधे गोपाल सेवा समिति खोखा और गोपाल गौ सेवा समिति सोबड़ावास के बैनर तले दिया गया। थाना अधिकारी हुकमाराम ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
