PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
आहोर-गंदे पानी के भराव की समस्या से परेशान हनुमान कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन आहोर शहर में हनुमान कॉलोनी स्थित राजकीय माध्यमिक महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग में पिछले कई वर्षों से गेंद पानी का जमावड़ा हो रखा है ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी यों और कॉलोनी वासियों को हर रोज गंदे पानी व कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं। जिम्मेदार नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है हनुमान कॉलोनी स्थित राजकीय माध्यमिक महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग में पिछले कई वर्षों से गंदे पानी का भराव हो रखा है। पिछले लंबे समय से पानी भराव होने से यहां गंदगी व कीचड़ पसरा हुआ है।शैतान सिंह ने बताया कि हनुमान कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से ना तो नाली निर्माण हुआ है ना निमित्त रूप से सफाई हो रही है। जिसके कारण गली-मोहल्लों में पानी भराव रहता है वहीं वहां से आम जन का रास्ता गुजरना मुश्किल हो गया है और तो और हर गली का पानी मुख्य मार्ग फैल जाता है तो किचड़ और पानी भर जाता है पानी भरा रहने से मच्छर पन्ना पर रहे हैं। जिसके कारण डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है जिससे कॉलोनी वासियों ने परेशान होकर नगरपालिका आहोर को लिखित परिवादित दी जिसको के जल्द से जल्द समाधान करवाने आश्वासन दिया लेकिन नगरपालिका ने समस्या का निजात दिलाने का प्रयास तक नहीं किया। कॉलोनी वासियों ने समाधान ना होते हुए देखकर जिला कलेक्टर को लिखित ज्ञापन दिया तो कलेक्टर प्रदीप के.गावंडे ने कॉलोनी वासियों का आश्वासन दिया। जल्द जल्द समाधान करता हूं। लेकिन नगरपालिका के अधिकारियों ने कलेक्टर आदेश के बाद भी समाधान करना उचित नहीं समझा आखिरकार थक-हार कर वापिस कॉलोनी वासी कलेक्टर कार्यालय दुबारा दरवाजा खटखटाया, अब तो हमारी समस्या का समाधान करों तब नरपतसिंह ने सहित कॉलोनी वासियों ने कलेक्टर प्रदीप के.गावंडे को दूसरी बार ज्ञापन दिया। इस बार समाधान नहीं हुआ कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने की चेतावनी दी इसको लेकर नरपत सिंह चौहान The First Line Defence of India सुमन कंवर, रेखा सिसोदिया, पुनम कंवर ,बाबू लाल मेघवंशी सोनम, पिंटू कंवर, सोहन सिंह , कुलदीप सिंह,पदमाराम , सीता मीना , रमेश प्रजापति ,मालाराम प्रजापत, भवरसिंह मौजूद रहे।


