PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आरएमआरएस की बैठक में चिकित्सालय में भौतिक सुविधाएं मुहैया करने का निर्णय,कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने नई एंबलेंस देने की घोषणा की
- वार्डों का निरीक्षण कर रोगियों की पूछी कुशलक्षेम
तखतगढ 8 नवंबर (खीमाराम मेवाडा)। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत ने शनिवार को उप जिला चिकित्सालय, सुमेरपुर की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (RMRS) की बैठक ली। उपखंड अधिकारी सुमेरपुर कालूराम कुम्हार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में चिकित्सालय की भौतिक सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान मंत्री कुमावत ने चिकित्सालय को एक एंबुलेंस प्रदान करने की घोषणा की। एंबुलेंस के संचालन एवं व्यवस्था हेतु आरएमआरएस निधि से संचालन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। साथ ही हॉस्पीटल में एक्सरे मशीन के संचालन को लेकर आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं समिति के सचिव महिपाल सिंह परमार ने गत बैठक में लिए गए प्रस्तावों की अनुपालन एवं कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अधिकांश प्रस्तावों पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जबकि कुछ प्रस्तावों पर कार्यवाही प्रगति पर है। बैठक में पिछले अधूरे प्रस्तावों को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने हेतु चर्चा की गई। साथ ही चिकित्सालय की सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए नए प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
बैठक उपरांत मंत्री ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों कुशलक्षेम जानी तथा उनके बेहतर उपचार हेतु चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्था सुधार एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए तथा संस्थान की उन्नति हेतु भामाशाहों एवं सामाजिक संस्थाओं को जोड़ने का आह्वान किया। बैठक के बाद कुमावत ने कहा कि नई भर्ती में चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ मिलने से चिकित्सालय की ओपीडी में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां पहले औसतन रोजाना 250 रोगियों की ओपीडी थी, जो कि अब बढकर 800 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में अन्य भौतिक सुविधाएं बढाकर यहां कि चिकित्सा सेवाएं और सुदृढ की जाएंगी।
इस मौके पर बीसीएमओ डॉ. गोविन्द सिंह चुंडावत, वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ ताराचंद, एसएनओ नरपत सिंह, दिनेश कुमार, जूनियर अकाउंटेंट ललित कुमार, बीपीएम प्रमोद गिरी, सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह राठौर, डॉ. गौतम, डॉ. अमित, डॉ. प्रतीक व डॉ. मनीष मौजूद रहे।
