PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बलाना के राजकिशन को मिली पीएच.डी. की उपाधि
तखतगढ 8 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ थाना क्षेत्र के बलाना निवासी राजकिशन परमार को पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर ने पीएच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया । परमार ने बीसवीं सदीं के कथाकारों के लघुकहानियों के विवेचनात्मक अध्यन विषय पर शोध कार्य किया है ।
उन्होने यह शोध कार्य सुप्रसिद्ध लेखिका और प्रोफेसर डॉ मंजु चतुर्वेदी के निर्देशन में पूरा किया तथा इनकी अंतिम वाईवा परीक्षा देश के जाने माने वरिष्ठ आलोचक और कहानीकार डॉ. हेतू भारद्वाज द्वारा ली गई । राजकिशन वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय तखतगढ़ में अध्यापन कार्य करवा रहे है । इनके अनेक शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है । राजकिशन ने शोध का श्रेय अपने माता -पिता और गुरुजनों को दिया । उनको पीएच. डी. अवार्ड होने से ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों सहित महाविद्यालय स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाए दे कर ख़ुशी व्यक्त की ।



