PALI SIROHI ONLINE
रोहिड़ा- भुला निवासी सीमा कुमारी वार्ड 14 की जिला परिषद सदस्या ने चुनावी वादे सड़क निर्माण व छात्रावास सीट बढ़ाने के वादे पूरे नहीं होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी को इस्तीफा सौंप दिया है। जिला परिषद सदस्या सीमा कुमारी ने जिलाध्यक्ष को इस्तीफा देकर बताया कि इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। यहां पूरा आदिवासी क्षेत्र होने के बावजूद वह सीट भाजपा के पक्ष में आई और जब चुनावी दौर था तब जिलापरिषद सदस्या एवम कार्यकर्ताओं ने प्रचार किया और कई वादे किये थे। सीमा ने बताया कि रोहिड़ा से गोपाला बेड़ा तक 15 किमी तक तीन मीटर की सड़ को 22 फीट करना, काली बाई छात्रावास भूला में 100 लड़कियों की बिल्डिंग बनी हैं। मगर 50 को ही प्रवेश दिया गया है जिनको बढ़ाकर 100 करना था। इन कार्यों के बारे में पहले भी अवगत कराया था। क्षेत्र के वादे पूरे नहीं होते हैं तो मेरा पद पर रहने का कोई फायदा नहीं है।
