PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
पाली। सरदार पटेल की 150वीं जयंती’, युवा लौह पुरूष की तरह मजबूत बने और उनसे प्रेरणा लें – कैबिनेट मंत्री कुमावत’, पशुपालन मंत्री कुमावत ने यूनिटी मार्च को दिखायी हरी झंडी’
पाली, 7 नतम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व मेरा यवु भारत पाली द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च पदयात्रा का आयोजन स्वामी विवेकानंद सर्कल से किया गया। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गयां
मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री, जोराराम कुमावत ने युवाओं को लौह पुरूष की तरह मजबूत बनकर विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान का आहवान किया उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को मजबूती से एक किया और और भारत की एकता व अंखडता में उनका अहम योगदान है जिससे प्रेरणा लेकर हमे राष्ट्रीय एकता में अपना योगदान दे सकते है। कुमावत ने इस अवसर पर युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई। पदयात्रा को मंत्री कुमावत, जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री, जिला पुलिस अद्यीक्षक आदर्ष सिंद्धू, प्रधान पाली मोहनी देवी पटेल, पूर्व नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, सुनिल भण्डारी ने हरी झंडी दिखाकर स्वामी विवेकानंद सर्कल से रवाना किया ।
रैली अहिंसा सर्कल, सूरजपोल, शिवाजी सर्कल होते हुए बांगड़ महाविधालय में समाप्त हुई।
रैली के दौरान युवाओं ने विभिन्न राज्यों की वेषभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अनेकता में एकता का संदेष दिया। युवतियों द्वारा आत्मरक्षा का प्रदर्षन कर महिला सशक्तिकरण का भी संदेष दिया।
रैली में एनएसएस, भारत स्काउट व गाईड, आईटीआई, मेरा युवा भारत, एनसीसी, शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के युवाओं व आमजन उपस्थित रहे। रैली के दौरान तिरंगे व तक्तियों से सरदार पटेल के कार्यों से आमजन में एकता व अखण्डता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने युवाओं को संबोधित किया। एनसीसी, एनएसएस, षिक्षा विभाग व मेरा युवा भारत के युवाओं ने राष्ट्रभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
युवाओं को अति. जिला कलक्टर ओमप्रभा ने नषामुक्त भारत की शपथ दिलाई व पुरस्कार वितरण भी किया। जिला कलक्टर मंत्री ने पूरे जिले में युवा पटेल को जाने कार्यक्रम के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता के जिला स्तरीय विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर देवीलाल, डी आर चौधरी, भंवरलाल सैणचा, कन्हैयालाल ओझा, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, जिला खेल अधिकारी लहरी दास वैष्णव, एनएसएस जिला समन्वयक डॉ महेन्द्र कुमार, बांगड़ कॉलेज प्राचार्य डॉ महेन्द्र सिंह, एनसीसी प्रभारी प्रो. रामेष्वर चौधरी, जिला युवा अधिकारी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन एनसीसी प्रभारी सत्यनारायण राजपुरोहित व धन्यावद मेरा युवा भारत के भंवरसिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया।

