PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
विधायक केसाराम चौधरी द्वारा स्वीकृत सीसी रोड अणुव्रत भवन कच्चा बिजोवा रोड का विधीवत शिलान्यास किया
रानी – विधायक केसाराम चौधरी द्वारा स्वीकृत बहुप्रतीक्षित अणुव्रत भवन कच्चा बिजोवा रोड पर सीसी रोड का शिलान्यास नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिश गहलोत, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव, पार्षद ललित सोनी, मुकेश राठौड़ ने विधीवत रुप से किया। इस रोड कि मांग काफी लम्बे समय से थी। परंतु विधायक केसाराम चौधरी से रानी कि जनता ने इस रोड कि मांग करने पर विधायक केसाराम चौधरी ने तुंरत हि रोड कि मंजुरी प्रदान कि जिसको पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया जा रहा है।
