PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-रीको थाना पुलिस ने जोधपुर से सवारी लेकर आबूरोड आए चालक की कार लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दो की तलाश है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 3 नवम्बर को सुरेश कुमावत निवासी जोधपुर ने रिपोर्ट दी ओर बताया कि वह 3 नवम्बर देर रात 1 बजे रेलवे स्टेशन खड़ा था उस दौरान तीन लोग आए और आबूरोङ के लिए मेरी टेक्सी किराये पर ली। मैं तीनों लोगों को लेकर आबूरोङ आया तो अम्बाजी रोङ पर सुनसान जगह ले जाकर तीनों लोगों ने मुझे धमकाकर पैसे मांगे मेरे पास नही होने से मुझे कार से ऊतारकर कार लेकर भाग गए। घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया।
आबूरोड के जालौर के बीच 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर लूटी हुई कार को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गोविन्दराम पुत्र अचलाराम मीणा निवासी बाला, नोसरा जिला जालौर और रविन्द्रसिंह पुत्र स्व. दौलतसिंह राजपूत निवासी देलदरी, बागरा जिला जालौर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी रविन्द्रसिंह और घटना में शामिल एक अन्य मुल्जिम ने बागरा जालौर में पानी का आरओ प्लांट लगाया था। गोविन्दराम नौकरी करता था। आरओ प्लांट नही चलने एवं नुकसान होने के बाद इन्होंने होटल का काम शुरू किया, उसमें भी नुकसान होने से इन्होंने गिरोह बनाकर कार लूटने शुरू की। आरोपी अलग-अलग जगह से टैक्सी किराये पर लेते और रात में सुनसान जगह पर ले जाकर टैक्सी चालक से रुपए मांगते, जो टैक्सी चालक रुपये दे देते उनको छोड़कर भाग जाते एवं जो नही देते उनको डरा-धमकाकर टैक्सी लूट ले जाते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।
