PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के नाना के निकट नाणा व सोनगिरी हनुमान जी मंदिर के बीच ट्रेन की चपेट में आने से पशुपालक की हुई मौत नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना अधिकारी शिवलाल मय पुलिस जापता घटना स्थल पहुंचा जहां मृतक की पहचान भैरू सिंह पुत्र भूर सिंह जाति राजपूत उम्र 58 साल निवासी आमलिया पुलिस थाना क्षेत्र नाना के रूप में हुई है
सहायक थाना अधिकारी शिवलाल ने बताया कि शव को चामुंडेरी मोर्चरी भिजवाया गया है मृतक के बच्चे प्रवासी होने के चलते अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है परंतु संभवत्या पशु को पटरी से उतारते समय कृषक भैरू सिंह ट्रेन की चपेट में आ गया
गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व आमलिया सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल मीणा ने पशुपालक भेरू सिंह राजपूत के निधन पर गहरा दुख जताया है रतनलाल मीणा ने बताया कि कृषक भेरू सिंह मिलनसार साधारण व्यक्तित्व का व्यक्ति था जिसकी दुर्घटना में मौत के चलते क्षेत्र में शोक की लहर है उन्होंने दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना करते हुए परिजनों को दंड बनाया
नाना भाजपा नेता प्रताप सिंह भाटी ने भी घटना की जानकारी मिलते ही घटना पर दुख जताया
