PALI SIROHI ONLINE
पाली- पाली शहर के शहर के पुलिस लाइन कृष्णा नगर स्थित प्रजापति प्रवासी संस्थान श्रीयादे माता मंदिर मंदिर की 11वीं वर्षगांठ महोत्सव के उपलक्ष्य में द्वितीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रजापति युवा प्रवासी संगठन पाली की ओर से आयोजित कि गए इस सम्मान समारोह में समाज के 70 प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया गया।
मंदिर परिसर में हवन व महाआरती हुई
कोषाध्यक्ष कपिल मेहरानिया और सह कोषाध्यक्ष अशोक राठौलिया मामावास ने बताया कि समारोह के तहत बुधवार सुबह मंदिर परिसर में हवन व महाआरती का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद शिव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से डीजे की धुन पर, बग्गी के साथ कलश यात्रा शोभायात्रा निकाली गई। जो कृष्णा नगर पुलिस लाईन स्थित श्रीयादे मंदिर पर संपन्न हुई।शोभायात्रा में उमड़े लोग
शोभायात्रा में गांचा घोड़ी बने कलाकार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इसके बाद प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान हुआ। अंतिम में महाप्रसादी हुई। महाप्रसादी का लाभसोहनलाल रावरिया शिव कॉलोनी पाली ने लिया। मंदिर अध्यक्ष मोहनलाल नगरिया व प्रजापति युवा प्रवासी संगठन, पाली के अध्यक्ष लक्ष्मण कवाड़िया ने बताया कि इसकी पूर्व संध्या पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें भजन कलाकार रामचंद्र प्रजापत एंड पार्टी बिलाड़ा, हंसराज भीलवाड़ा द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।विधायक, पूर्व विधायक समेत कई लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पाली विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, पार्षद मोहित सोलंकी, बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक किशन प्रजापत सहित कई अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रजापति युवा प्रवासी संगठन के मनोहर ब्रांधना, उमेश साबलिया, राजेंद्र सारडीवाल, ओमप्रकाश मुलेरा, नितेश मंडावरा, ओमप्रकाश उटेलिया, किशन ब्रांधना, महेंद्र मुलेरा, प्रकाश पड़ाया, लक्ष्मण हाटवा, सुनील बेतेड़िया, विनोद कपूपरा, मनोहर ब्रांधना सहित प्रजापति प्रवासी संस्थान के केवलराम कावाडीया, सोहनलाल रावरिया, मांगीलाल कुंडलवाल, पोकरराम मुलेरा, मूलाराम जलवाणिया, ओमप्रकाश कपूपरा, दिलीप लूनिया, कानाराम रावरिया, घनश्याम मंडावरा, ओगड़ाम मुलेरा, पवन बेतेडिया सहित प्रजापति समाज बंधु उपस्थित रहे।
