PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबूरोड की रीको कॉलोनी में बुधवार शाम एक महिला के गले से चेन छीन ली गई। यह घटना व्यावसायिक परिसर में खरीदारी करते समय हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे सेंट एंस्लम स्कूल के पास एक दुकान पर महिला खरीदारी कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे।
एक युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा रहा, जबकि दूसरे ने सामान खरीदने का बहाना बनाकर महिला के गले से चेन खींच ली और फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
