PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए तीन सड़क हादसों में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इनमें एक रोडवेज बस और बाइक की टक्कर, एक स्कूटी और अधेड़ की भिड़ंत, तथा दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर शामिल है।
पहला हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लेन पर कोतवाली थाना क्षेत्र के बाहरी घाटा तिराहा पर हुआ। यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार अब्दुल मजीद पुत्र जमालुद्दीन को टक्कर मार दी। बस बाइक को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे अब्दुल मजीद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत ऑटो रिक्शा से सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अब्दुल मजीद वीरवाड़ा निवासी हैं और सिरोही टनल की ओर जा रहे थे।
दूसरी घटना सिरोही कॉलेज के पास हुई। एक तेज रफ्तार स्कूटी चला रही युवती ने एक अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवती घटनास्थल से फरार हो गई।
तीसरा हादसा पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के वीरवाड़ा वीर बावसी मंदिर के पास हुआ। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में बना राम (28) और जोतराम (25) शामिल हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। इनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर वीरवाड़ा एम्बुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और समाजसेवी जिगर राजपुरोहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया है।
