PALI SIROHI ONLINE
रानी लाभ पंचमी के दिन ठाकुरजी के भोग के बाद वितरण अन्नकुट !
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार शितलाचौक के पास रामचन्द्रजी मंदिर मे केई वर्षो से लग तार अन्नकूट का भोग लगनेके बाद होता वितरण ! रामजी मंदिर मेड स्वर्ण कार संघ द्वारा अन्नकूट का आयोजन किया जाता है ,56 भोग चढाकर महा आरती के बाद अन्नकूट वितरण होता है ! बस्तीमल , चन्दनमल, शिवलाल, चम्पालाल हस्तीमल कुन्दनमल सोहनलाल, बंशीलाल , पारसमल के जमाने सेअन्नकूट महोत्सव चला आ रहा है आज नई पिढी संस्था अध्यक्ष पन्नालाल जवडा, किरणलाल, गणपत लाल घनश्याम , राजमल, राहुल सोनी, कैलाश सोनी, गिरीश सोनी, निलेश नागौरी , हस्तीमल सोनी , तेजराज , हनुमान ,समस्त मेड स्वर्ण कार समाज भाग लेता है ! पुरे रानी के ठाकुरजी के भक्त अन्न कूट का प्रसाद लेने पहुंच ते है ! पुजारी रविन्द्र रामावत द्वारा पूजा आरती होती है ! मिष्ठान , कई प्रकार की साग कोला , शक्कर कंद , मुली, बैंगन ये सब्जिया इस अन्नकूट मे हि प्रसाद रूप मे स्वीकार होती है ,
