PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आखिर तीसरे दिन बिठिया माइनर विवाद सुलझा, प्रशासन की समझाइश से हुआ समाधान
तखतगढ़ 26 अक्टूबर(खीमाराम मेवाड़ा) आखिरकार खेत मालिक ताराचंद चौधरी से तीसरे दिन प्रशासन की वार्ता सफल रही। रविवार को सुबह तखतगढ़ उपतहसील कार्यालय में हुई बैठक में सुमेरपुर नायब तहसीलदार प्रतीक शर्मा, पुलिस एएसआई अशोक सेन, आरआई कन्हैयालाल, संगम अध्यक्ष भीमसिंह और पटवारी रमेश चौधरी मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार के निर्देश पर बिठिया माइनर आरडी 23000आरडी पर जेसीबी से खालिया की खुदाई कार्य शुरू किया गया।जवाई बांध से आज नहर खोले जाने के बाद कल तक खालिया के टेल तक पानी पहुंचने की संभावना है, जिससे खेतों की सिंचाई शुरू हो जाएगी।
मामले को सुलझाने में दिनेश कुमावत राजेश कुमावत, बाबूलाल सुथार, मिश्रीमल सुथार, राजाराम चौधरी,समेत कई किसान मौजूद रहे।


