PALI SIROHI ONLINE
बोया गांव में फुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित
बोया (पाली)। प्रयाग सिंह क्लब, बोया एवं सोनीगरा रावले के सौजन्य से गांव के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री गणपत सिंह सोनीगरा ने खिलाड़ियों को एकजुट होकर गांव के लिए खेलने का सुझाव देते हुए टीम भावना बनाए रखने पर बल दिया।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह, नरपत सिंह, मोहब्बत सिंह, मदन सिंह, जितेन्द्र सिंह, श्याम सिंह, उप सरपंच अजीत सिंह, विक्रम सिंह, प्रहलाद सिंह, सुमेर सिंह, शंकर सिंह राजपुरोहित, जब्बर सिंह राजपुरोहित, सरपंच प्रतिनिधि सुखाराम गर्ग, रूपा राम जी देवासी, दरगा राम जी चौधरी (महादेवजी मंदिर के पुजारी), प्रकाश दमामी सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।
सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और उत्साह के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई!

