PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो मकान का ताला तोड़ चोर सोने-चांदी के गहने और केश चोरी कर ले गए। घटना के वक्त मकान मालिक परिवार सहित बाहर गए हुए थे। पुलिस ने रविवार सुबह घटना स्थल का मौका मुआयना किया। CCTV फुटेज खंगाले और मामले में जांच शुरू की
पुलिस के अनुसार पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में रहने वाले अशोक प्रजापत पुत्र नारायण प्रजापत 21 अक्टूबर को परिवार सहित मामावास गांव गए थे। रिश्तेदारों से दीपावली को लेकर मिलने के लिए। 26 अक्टूबर की सुबह अशोक प्रजापत को पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। इस पर वे तुरंत गांव से पाली पहुंचे। मकान में सामान बिखरा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले। जिसमें तीन संदिग्ध नजर आए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित अशोक ने बताया कि उसके घर से 2 तोला सोने, करीब एक किलो चांदी के गहने और 35 हजार रुपए केश चोरी हुए। इसी तरह इसी मोहल्ले के विशाल सांखला के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर 100 चांदी के सिक्के और 25 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
