PALI SIROHI ONLINE
खुडाला फालना। भारतीय जनता पार्टी मंडल खुडाला फालना द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127 वा संस्करण का सामूहिक श्रवण आयोजन बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया गया।*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अक्टूबर 2025 को प्रसारित ‘मन की बात’ के 127 वें संस्करण में कई विषयों पर बात की,थी त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं की ज़बरदस्त ख़रीदी हुई,बंदे मातरम् के डेढ़ सौ वर्ष,सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती,पर्यावरण संरक्षण और समाज के लिए काम करें प्रतिभाशाली,छट पूजा,गाबेज केफे आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की
मण्डल महामंत्री अमित मेहता ने जानकारी दी कि यह आयोजन मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धांवत, जिला संयोजक महिपाल परमार, जिला सह-संयोजक रमेश शाह,मंडल संयोजक श्याम सिंह जोधा, मंडल सह-संयोजक अमित मेहता प्रीतपाल सिंह छाबड़ा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ललिता सा बूथ अध्यक् भोपाल सिंह गुर्जर,पार्षद भावेश गुर्जर,शिव प्रकाश तिवारी,जितेंद्र सिद्धांवत,छोग सिंह पवार,कैलाश कुमावत,भावना वैष्णव,घिसाराम चौधरी शैतान सिंह *सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धांवत ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक सहभागिता और राष्ट्रीय चिंतन को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है
खुडाला फालना मंडल के सभी बूथों पर यह कार्यक्रम जोश और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक विचारों से प्रेरणा प्राप्त कर समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया
