PALI SIROHI ONLINE
बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली की मासिक बैठक अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान जई की अध्यक्षता में हुई बैठक में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के समस्त सदस्यों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं अध्यक्ष द्वारा दी गई
वरिष्ठ नागरिकों ने इस बैठक में अपनी कई समस्याएं बताई इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन अध्यक्ष जई द्वारा दिया गया
सर्वसम्मति से वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली द्वारा दिनांक 9 .11 .25 को प्राप्त 10:00 बजे वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति कार्यालय बाली में दीपावली स्नेह मिलन रखे जाने का निर्णय लिया गया इस स्नेह मिलन में सभी वरिष्ठ नागरिक जिनका पंजीयन है उन्हें अनिवार्य रूप से पधारने का अध्यक्ष द्वारा निवेदन किया गया तथा वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली के परामर्शदाता रमेश सिंह व्यास राजपुरोहित बोया हाल लोनावाला को रक्षा कमान फिनलैंड मानक सम्मान प्रमाण पत्र उन्हें फिनलैंड सेवा का आधिकारिक प्रतीक चिन्ह ब्रोच धारण करने का दुर्लभ और विशेष सम्मान प्रदान होने पर सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं वह मुबारकबाद दी
इस अवसर पर बाली निवासी निमेन्द्र राज सिंह दहियावत की अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति होने पर वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली की ओर से उनका साफा माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनका सम्मान अभिनंदन किया गया निमेन्द्र राज सिंह के फालना डिस्कॉम में सहायक अभियंता वह अधिशासी अभियंता के पद पर रहते हुए उन्होंने कृषकों की व्यापारियों सरकारी कर्मचारी गरीबों की विद्युत संबंधी कार्यों को संपादन करने में बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं तथा सराहनीय सहयोग दिया है सभी वरिष्ठ जनों ने उनके कार्यों की खूब-खूब प्रशंसा की है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर श्री नरेंद्र राज सिंह ने सभी विशिष्ट जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जब भी मेरी सहयोग की आवश्यकता हो आप मुझे बताएं मैं सदैव तत्पर रहूंगा अपने उद्बोधन में निमेंद्र राज सिंह ने अपने पिता श्री को याद करते हुए भावुक हो गए उन्होंने बताया कि आज जो कुछ मैं हूं वह पिता श्री वह माता श्री के आशीर्वाद के कारण हूं
अंत में वरदाराम चौधरी वरिष्ठ सदस्य जिनकी माताजी का कुछ दिन पहले ही देहांत हो गया था सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त बैठक में मूल सिंह राजपुरोहित सचिव वरदाराम चौधरी मदन मारू खेमाराम पंवार सिकंदर खान नायक रफीक भाई समाजसेवी सुरेंद्र सिंह सोनीगरा मीडिया प्रभारी बद्री प्रसाद पालीवाल जसराज सिंह पुरोहित हीराराम रावलिया रामलाल हुलास बाई भरत बंसल मांगीलाल डांगी आजाद शम्मा वक्ताराम परमार घीसू लाल सोनी कीकाराम सेला अर्जुन सिंह सोलंकी छैल सिंह केरापुरा पुखराज आदि उपस्थित थे बैठक में मंच संचालन का कार्य मूल सिंह राजपुरोहित सचिव ने किया
