PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी साइबर सुरक्षा जागरूकता साईकल रैली का आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में अक्टूबर माह को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत कल दिनांक 26.10.2025 को सुबह 8:30 बजे अष्टापद जैन मंदिर से रेलवे फाटक LC 75 तक साइबर जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया, इसमे सभी सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र,ग्राम रक्षक,व्यापार मंडल के सदस्यों एवं रानी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक साइबर जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रैली को सफल बनाया ! रानी थानेदार आनन्द सांखला , भरत जैन राठौड़ , नगाराम देवासी मोबाईल किंग , हरीश कुमार गेहलोत , जयंति राजा , प्रकाश चौधरी , किशन सिंह खिंची , चेतन सुथार , पवन मेवाडा , रानी पुलीश थाना सिपाई , ए एस आई , हैड का कांस्टेबल रहे उपस्थित , इस अवसर पर पुलिश थाना अधिकारी आनन्द सांखला ने साईबर क्राईम के बार मे जनता को जागरूक होने कि हिदायत दि !

