PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के कांडला राजमार्ग स्थित सदर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक अंग्रेजी शराब से भरी तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अधिकतर शराब की कांच की बोतलें टूट गईं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरी बोतलों को अपने कब्जे में लिया।
गोदाम से ठेकों तक शराब की डिलीवरी का था काम
जानकारी के अनुसार, सिंदरत गांव स्थित आबकारी विभाग के गोदाम से शराब भरकर यह बोलेरो पालड़ी एवं भारत सिंह ठेकेदार के ठेकों के लिए रवाना हुई थी। सिरोही सदर थाना क्षेत्र से थोड़ी आगे बढ़ते ही वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे इसमें भरी शराब के कार्टन और बोतलें सड़क पर बिखर गईं।
स्थानीय लोग उठाकर ले जाने लगे शराब की बोतलें
वाहन के पलटने के बाद कुछ स्थानीय लोग सड़क पर बिखरी शराब की बोतलें उठाकर ले जाने लगे, लेकिन इसी दौरान सदर थाना और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया और सड़क पर बिखरी सभी बोतलों को सुरक्षित स्थान पर रखवाया।
इस मामले में पिकअप ड्राइवर से पूछताछ की गई, लेकिन उसने हादसे के कारण के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने शराब ठेकेदार को भी सूचना दी और मामले की जांच शुरू कर दी है।
