PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के कोयलवाव के ओटावतो की फली में डेढ़ माह की मासूम बच्ची की हुई मौत,
नाना थाना क्षेत्र के कोयलवाव में बच्ची बताई जा रही थी बीमार, पिता द्वारा मौत पर शक व्यक्त करने पर नाना पुलिस पहुची मौके पर
थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि जानकारी मिलते ही नाना पुलिस हेड कास्टेबल राजेन्द्र सिंह मय जाब्ता घटना स्थल पहुचा, शव का चामुंडेरी मोर्चरी में करवाया पोस्टमार्टम, मृतका सानरी पुत्री पिंटु गरासिया बताई जा रही
मृतका की मा ने बताया कि बच्ची कुछ दिन से बीमार थी जिसका उपचार भी जारी था पर पिता को अन्य संका होने के चलते पोस्टमार्टम करवाया गया, पीएम रिपोर्ट में मौत का हो सकेगा खुलाशा
