PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के थर्ड फेस स्थित विकास ग्रेनाइट फैक्ट्री से ट्रैक्टर चोरी कर जलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
16 अक्टूबर को फैक्ट्री से चोरी हुआ था ट्रैक्टर
किरडोलिया की ढाणी निवासी रामसुख पुत्र श्रवणराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 16 अक्टूबर को उसकी फैक्ट्री से ट्रैक्टर चोरी हो गया था। बाद में ट्रैक्टर को सुनसान जगह ले जाकर जला दिया गया। सूचना पर पुलिस और दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था
दोनों आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम गठित की। शुक्रवार को टीम ने बेरा बोटावा निवासी टीकमाराम पुत्र भूराराम माली और लेटा के भोमा की ढाणी निवासी चम्पालाल उर्फ अरविंद कुमार पुत्र चुनाराम माली को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस टीम ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस कार्रवाई में कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार, एएसआई किशनलाल, और कांस्टेबल हनुमानराम व सुरेंद्र शामिल रहे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ट्रैक्टर चोरी की योजना किन परिस्थितियों में बनाई गई थी और इसमें और कौन शामिल हो सकता है।
