PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय मोहनलाल प्रजापत की मौत हो गई। वे दीपावली पर बहन-बहनोई को छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
घर लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, 55 वर्षीय मोहनलाल पुत्र केसाराम प्रजापत निवासी नया गांव (कोट सोलंकियान) शुक्रवार शाम अपनी बहन पानी देवी और जीजा प्रभुराम को खिंवाड़ा गांव छोड़ने गए थे। लौटते वक्त नया गांव और पनोता के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
सिर में गंभीर चोट, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
हादसे में मोहनलाल के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, वाहन चालक फरार
खिंवाड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
