PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर-एनएच 62 पर पोमावा पुलिया के पास शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में अहमदाबाद निवासी व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गंभीर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया। दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। एएसआई हुकमसिंह ने बताया कि मृतक की पहचान किरिट भाई (48) पुत्र भीकाभाई निवासी नेहरू नगर, छापरा,अहमदाबाद के रूप में हुई है। वे अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे। शुक्रवार तड़के करीब दो बजे जब वे हाईवे रोड से अहमदाबाद की ओर लौट रहे थे, तभी पोमावा पुलिया के पास नर्सरी के सामने उनकी कार असंतुलित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में किरिट भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मीनाक्षी गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक ऑटो चलाता था। उसके दो बेटे हैं।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मीनाक्षी को राजकीय उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर रेफर कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया और शुक्रवार दिन में परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक के पुत्र सुजल ने ट्रक चालक के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है
