PALI SIROHI ONLINE
पाली पुलिस की लगातार अवैध मादक पदार्थ एमडी के खिलाफ कार्यवाही ऑपरेशन “प्रहार” के तहत पुलिस थाना खिंवाड़ा की कार्यवाही मुल्जिम के कब्जे से 8.98 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त कर 01 मुलजिम को किया गिरफ्तार।जिला पुलिस अधीक्षक आदर्ष सिधू आई.पी.एस. नें बताया कि जिला पाली में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन व खरीद व बेचाण की रोकथाम व पाली को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने हेतु जिला में चलाये जा रहे ऑपरेशन “प्रहार” के तहत एक व्हाट्स एप्प नम्बर जारी किया गया था। चैनसिंह महेचा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव आरपीएस वृताधिकारी बाली के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही अभियान के तहत आज दिनांक 23.10.2025 को उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना खिंवाड़ा मय जाप्ता द्वारा मुखबिर ईत्तलानुसार नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को चैक किया गया जिसके कब्जे में अवैध मादक पदार्थ 08.98 ग्राम अवैध एमडी पाया जाने पर बरामद किया गया। उक्त मुल्जिम के खिलाफ जुर्म धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध कर एमडी की खरीद फरोख्त के संबंध में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही टीमः –
- उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी थाना खिंवाड़ा जिला पाली।
2 कानाराम सउनि पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली। - जगदीश कानि नं. 137 पुलिस थाना खिवाड़ा जिला पाली।
- ओमप्रकाश कानि. नं. 38 पुलिस थाना खिवाड़ा जिला पाली।
- सुनील कानि. नं. 776 पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली।
- गणेश कानि नं 146 पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली।
- मुकेश कुमार कानि. नं. 833 पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली।
- नन्दसिंह कानि चालक नं. 1046 पुलिस थाना खिवाड़ा जिला पाली।
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरणः भोपालसिंह पुत्र प्रतापसिंह जाति राजपुत उम्र 35 साल पेशा फाईनेन्स कार्य निवासी बागोल पुलिस थाना खिवाड़ा जिला पाली।
आमजन से अपील आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन “प्रहार” को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिहवन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझक के, दिये गयें व्हाट्स अप्प 9251255006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी
