PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
पाली-वांछित अपराधीयों के विरूद्ध पाली पुलिस की कार्यवाही पुलिस थाना सोजतरोड की कार्यवाही। पुलिस थाना सोजतरोड मे डेढ साल पुर्व सोने-चांदी के व्यापारी के साथ धोखाधडी व चोरी कर सोना ले जाने वाले मुलजिम को किया गिरफतार। जिला पुलिस अधीक्षक पाली आदर्श सिधू आई.पी.एस. ने बताया कि ऑपरेशन ‘गुप्त’ के तहत वाछित अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, जेठुसिह आरपीएस वृताधिकारी वृत सोजत के सुपरविजन में अमराराम मीणा निरीक्षक पुलिस के थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिनाक 22.10.2025 को प्रकरण सख्या 138 दिनाक 20.08.2024 धारा 420,406,379 भादस पुलिस थाना सोजतरोड मे धोखाधडी व चोरी के आरोपी एसके शफीकुल इस्लाम उर्फ शेख शौफिक इस्लाम पुत्र शेख अब्दुल हासेम जाति मुसलमान उम्र 33 साल पैशा सोने-चांदी के आभुषण बनाना निवासी गाँव मोहडा देपाडा पुलिस थाना हरिपाल तहसील हरीपाल सिटी जिला हुगली, पश्चिम बंगाल को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया।
कार्यवाही टीम :-
- अमराराम मीणा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड़
- फूलसिह मुआ न. 173 पुलिस थाना सोजतरोड (विशेष मुनिका)
- सोमराज कानि न. 1354 पुलिस थाना सोजतरोड (विशेष भुमिका)
- सुनिल चांगल कानि न. 1545 पुलिस थाना सोजतरोड (विशेष भुमिका)।
गिरफतार शुदा मुलजिम का विवरणः-
एसके शफीकुल इस्लाम उर्फ शेख शौफिक इस्लाम पुत्र शेख अब्दुल हासेम जाति मुसलमान उम्र 33 साल पैशा सोने-चांदी के आभुषण बनाना निवासी गाँव मोहडा देपाडा पुलिस थाना हरिपाल तहसील हरीपाल सिटी जिला हुगली, पश्चिम बंगाल
आमजन से अपीलः- आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन ‘गुप्त व प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वाछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये वाट्सअप 9251255006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी
