PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के पादरला ग्राम का होनहार मोहित परिहार पुत्र कैलाश कुमार परिहार का ऑल इंडिया कोटे से राजकीय मेडिकल कॉलेज सतारा महाराष्ट्र में एमबीबीएस में चयन हुआ चयन होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल छा गया पादरला ग्राम का पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज में चयन युवा है जो प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की इस अवसर पर ग्रामीण एवं सगे संबंधियों ने बधाई दी
