PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली के नाणा के कोयलवाव पंचायत की पाटरिया की ढाणी में मंगलवार रात एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई।
नाणा थानाधिकारी रतनसिंह देवड़ा ने बताया कि युवक भैराराम (30) पुत्र तलसाराम गरासिया की हत्या उसके पड़ोसी पारिवारिक भाई सवाराम गरासिया ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही नाणा थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा बेडा चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा मौके पर पहुंचे। बुधवार सुबह सुमेरपुर पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, बाली और फालना थानाधिकारी सहित पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने समझाइश के बाद बुधवार दोपहर को शव चामुंडेरी मॉच्र्युरी में रखवाया।
मृतक के भाई सुरताराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात भैराराम खाना खाकर सोया हुआ था। तभी देर रात उसका पड़ोसी भाई सवाराम हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी।
