PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-जिले का सबसे बड़ा जवाई बांध भी 46 दिन से ओवरफ्लो चल रहा है। 26 अक्टूबर से पहली पाण देने के लिए पानी छोड़ा जाएगा। वहीं अभी जवाई बांध कमांड क्षेत्रों की लगभग 234 किमी नहरों की सफाई हो चुकी है।
पाली व जालोर के 38 हजार 600 किसानों की 38 हजार 671 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई के लिए इस बार पिछले साल के मुकाबले नहरें 10 दिन पहले खोली जाएंगी।पिछले 24 साल में 13 बार ऐसा हो रहा है कि 4 पाण मिल रही है। इस बार पहली दो पाण में 1200-1200 एमसीएफटी व तीसरी व चौथी पाण में 1250-1250 एमसीएफटी पानी दिया जाएगा। पहली व दूसरी पाण 24-24 दिन व तीसरी व चौथी पाण 25-25 दिन चलेगी। 26 अक्टूबर को जो नहरें खुलेंगी वो 27 अक्टूबर शाम तक सभी खेतों तक पानी पहुंच जाएगा। 27 अक्टूबर से ही बाराबंदी लागू होगी।
सिंचाई के लिए 4900 एमसीएफटी पानी मिलेगाः
सिंचाई के लिए 4900 एमसीएफटी पानी देने पर निर्णय हुआ है। पेयजल के लिए 2649 एमसीएफटी आरक्षित है। वहीं 6 सितंबर को जवाई बांध ओवरफ्लो हुआ था। इसके बाद से लगातार पानी की आवक जारी है। सेई बांध से भी अभी 75 एमसीएफटी के करीब पानी जवाई बांध में आ रहा है। जितना पानी आ रहा है उतना ही पानी छोड़ा जा रहा है।
