PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। लाठी-सरियों से किए गए हमले में दोनों पक्षों के छह जने घायल हो गए। जिनका पाली और सोजत के सरकारी हॉस्पिटल में उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट लेकर जांच शुरू की।
पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव में मंगलवार शाम को घटना हुई। एक पक्ष की वरजू देवी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वे मंगलवार शाम को सभी घर में खाना खा रहे थे। इस दौरान उनके रिश्तेदारों ने घर में घुसकर लाठी-सरियों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में धाकड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय वरजू देवी पत्नी ढगलाराम, 25 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र प्रभूराम, 27 साल क सूजाराम पुत्र चौथाराम और 28 साल का अमराराम पुत्र ढगलाराम घायल हो गए। चारों घायलों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उन पर हमला किया गया है
वही दूसरे पक्ष के चुन्नीलाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मंगलवार को मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ जो शाम को झगड़े में बदल गया। उन्होंने भी मारपीट का आरोप लगाया। जिसमें धाकड़ी गांव निवासी चुन्नीलाल पुत्र घीसाराम और हड़मान पुत्र चुन्नीलाल घायल हो गए। जिनका सोजत के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज जारी है
