PALI SIROHI ONLINE
पाली-ASI चम्पालाल कुमावत की बुधवार दोपहर को अंतिम यात्रा निकाली गई। पूरे रास्ते शहीद चम्पालाल अमर रहे, भारत माता के जैकारे गूंजते सुनाई दिए। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल रहे। शहर के पाली पंचायत समिति के सामने स्थित हिन्दू सेवा मंडल के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां उनकी बेटी रिंकू और बेटे भवानी ने मुखाग्नि दी। यहां पुलिस कर्मियों ने तीन बार हवाई फायर कर एएसआई को शोक सलामी दी। पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, एसपी आदर्श सिधु, एएसपी विपिन कुमार शर्मा, सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी, भाजपा महामंत्री नारायण कुमावत सहित कई पुलिसकर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उनकी देह को जैसे ही मुखाग्नि दी गई। परिजनों के साथ कई पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम हो गई। हर कोई अचानक हुए एएसआई की मौत को देख शोक मना रहा था।
ASI ने जिसकी जान बचाई वह भी पहुंचा अंतिम यात्रा में पाली के सदर थाने में ड्यूटी के दौरान करीब तीन साल पहले मृतक ASI चम्पालाल कुमावत ने आकेली 23 साल के रामकरण पुत्र देवाराम बावरी को डूबने से बचाया था। उसने जब एएसआई के देहांत का समाचार सूना तो भाई के साथ अंतिम यात्रा में पहुंचा। उसने बताया कि करीब तीन साल पहले वह हेमावास बांध के ओटे के पानी में बह गया था। पेड़ पकड़कर करीब पांच घंटे पानी में फंसा रहा। रात करीब एक बजे ASI चम्पालाल अपनी कमर में रस्सा बांधकर पानी में उतरे और उन्हें बचाकर बाहर लाए। आंखों में आंसू लिए रामकरण बोला कि उस दिन ASI चम्पालाल कुमावत नहीं होते तो शायद वह इस दुनिया में नहीं होता।
बेटे और बेटी ने दी मुखाग्नि
ASI चम्पालाल कुमावत को उनकी 21 साल की बेटी रिंकू और 14 साल के बेटे भवानी ने आंखों में आंसू लिए मुखाग्नि दी। रिंकू का तो रो-रो कर बुरा हाल था। उसे रिश्तेदारों ने संभाला। एएसआई की अकाल मौत से कइयों की आंखों में आंसू ला दिए। हर कोई उनके साथ हुए इस हादसे को लेकर दुखी था।
घर में चल रही थी बेटी की सगाई की तैयारियां
ASI के दो बच्चे है। 21 साल की रिंकू बीए फाइनल में है और 14 साल का बेटा भवानी 8वीं कक्षा में पढ़ता है। बेटी रिंकू की सगाई उन्होंने तय कर रखी थी। 4-5 नंवबर को सगाई पक्की करने और भजन संध्या का फंक्शन तय कर रखा था। परिवार इसको लेकर तैयारियों में जुटा था। लेकिन इस हादसे में पूरा परिवार शोक में डूब गया। परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा था। रिंकू की आंखों से तो आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे
बाइक सवार ने पीछे से मारी टक्कर
मामले में SP आदर्श सिधु ने बताया कि 21 अक्टूबर को एएसआई चम्पालाल कुमावत गुंदोज चौकी के निकट साथी पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वे सिर के बल सड़क पर गिरे। सिर फटने से खून बहने लगा। साथी पुलिसकर्मी तुरंत उन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन लाख प्रयास के बाद भी डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।
