PALI SIROHI ONLINE
भारत सरकार की एग्रीस्टैंक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण शिविर का शुभारंभ — सोलंकी,शिविर में 100 किसानों कि ई केवाईसी की गई वही फार्मर पंजीकरण नेटवर्क इश्यू के कारण नहीं हो पाए
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। ग्राम पंचायत नारलाई में बुधवार से भारत सरकार की एग्रीस्टैंक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री शिविर का शुभारंभ तहसीलदार हरेंद्रसिंह चौहान नायब तहसीलदार गिरीराजसिंह राणावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी ललित व्यास सरपंच शेखर मीणा,आर आई लकमाराम मेघवाल ,पटवारी हजारीराम विश्नोई ,ग्राम विकास अधिकारी अचलसिंह सोलंकी, कि मौजूदगी में किया गया। पटवारी विश्नोई ने बताया कि शिविर में किसानों को एक विशिष्ट पहचान दिलाएगी, बल्कि यह आपके जीवन को सरल बनाने के साथ और भी सुविधाएं लेकर आएगी।
इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक किसान को 11 अंकों की आधार से जुड़ी फार्मर आईडी मिलेगी, जिससे आप विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस कदम से आपको कृषि में बेहतर निवेश का अवसर तथा कृषि विशेषज्ञों से समय पर मार्गदर्शन मिल सकेगा। साथ ही फसल बीमा, आपदा प्रबंधन के तहत सहायता, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के लिए आपका ऑनलाइन पंजीकरण भी सहज और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा। आज 5 फरवरी, 2025 से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किये जाने वाले शिविरों में आप अपनी कृषि भूमि को आधार से जुड़वाकर अपनी फार्मर आईडी बनवाए ज्यादा से ज्यादा किसान भाई शिविर में पहुंचे और अपनी ई केवाईसी करवाते हुए फार्मर रजिस्ट्री में अपना पंजीकरण करवाएं एवं डिजिटल भारत का हिस्सा बनें। किसान भाई अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर व खेत की नवीनतम जमाबंदी नकल साथ लाए । सर्वर डाउन होने के कारण फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण नहीं हो पाए हैं वहीं 7 तारीख तक शिविर में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत, सहकारी समिति अध्यक्ष मगनाराम चौधरी सहकारी समिति व्यवस्थापक दिव्येश माधव , कनिष्ठ लिपिक भंवरलाल मेघवाल, मुलाराम मेघवाल, ईमित्र संचालक गणपत मेघवाल ,मांगीलाल हीरागर, किसान बाबूलाल सैन, केनाराम मेघवाल सहित किसान एवं कर्मचारी मौजूद रहे।