PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सवराटा में रात्रि में बन्द मकान से चोरी करने वाला अभियुक्त दो दिन में गिरफ्तार। अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत देवाराम चौधरी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन व मनोज गुप्ता वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में प्रकरण संख्या 08 दिनांक 02.02.2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस पुलिस थाना कालन्द्री में टीकमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री मय् टीम द्वारा अभियुक्त पन्नाराम पुत्र कमलाराम जाति ग्रासीया उम्र 30 वर्ष पेशा खेती निवासी बगैरी पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही को गिरफतार किया गया। अभियुक्त से प्रकरण हाजा में पूछताछ जारी है।
घटना का विवरणः-दिनांक 02.02.2025 को प्रार्थी सवाराम पुत्र दोलाजी जाति देवासी निवासी सवराटा ने रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 31.01.2025 को मेरे पिता दोलाजी की मृत्यू होने से हम सपरिवार सवराटा स्थित हमारे पुराने घर पर थे तथा नया मकान बन्द था। दिनांक 02.02.2025 को समय प्रातः 08 बजे मेरा भाई वेलाराम उक्त नये घर के बाहर से गुजरा तो देखा कि नये घर के ताले टुटे हुये ये थे। घर को चैक किया तो घर के अन्दर से जेवरात व नगदी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। जिस पर प्रकरण संख्या 08 दिनांक 02.02.2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस में दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः-पन्नाराम पुत्र कमलाराम जाति ग्रासीया उम्र 30 वर्ष पेशा खेती निवासी बगैरी पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
- टीकमाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री।
2.दिनेश कुमार सउनि पुलिस थाना कालन्द्री। (विशेष भूमिका) - महेन्द्र कुमार कानि 1047 पुलिस थाना कालन्द्री।
- गणेशराम कानि 451 पुलिस थाना कालन्द्री।