PALI SIROHI ONLINE
हनुमान सिंह राव
बाली- कुण्डाल में राजस्व गाव टोकरिया ढानी को सम्मलित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के नाम दिया ज्ञापन
बीजापुर के निकटवर्ती गाव टाकरिया ढानी के लोगो ने बाली विधायक पुष्पैन्द सिह राणावत एव जिला कलेक्टर पाली के नाम ज्ञापन देकर टाकरिया ढानी गाव को ग्राम पंचायत कुण्डाल मे जोडने की मांग को लेकर विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिह राणावत को दिया ज्ञापन।
विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया ओर कहा सरकारी नियमानुसार उचित कार्यवाही के लिए आपकी मांग अधिकारियों तक पहुचाई जाएगी
इस दौरान प्रभु राम देवासी शैतान मल मीणा सोमाराम फुलाराम आदाराम टिकमाराम भगा राम राजु मीणा खुशाल मीणा प्रकाश मीणा किसन मीणा सहीत ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ग्रामीण ने बताया कि पुर्व मे कुण्डाल ग्राम पंचायत का नविन गठन हुआ तब उपखण्ड अधिकारी बाली को ज्ञापन दिया गया था टाकरिया ढानी में 90 प्रतिशत मीणा समुदाय के लोग रहते हैं जो अनुसुचित जन जाती के है
![](https://i0.wp.com/palisirohionline.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20240805-wa00679034430775786320306.jpg?resize=1080%2C720&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/palisirohionline.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20241114-wa00255710303529625809211.jpg?resize=1078%2C606&ssl=1)