PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर के पालनपुर फोर लाइन स्थित स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 11 बजे उडवारिया टोल प्लाजा के पास एक निजी बस ने सड़क किनारे पैदल चल रहे पातुम्बरी निवासी किशन नाथ (पुत्र शेर नाथ) को टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल किशन नाथ को एल एंड टी की एम्बुलेंस की मदद से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया। परिजन उन्हें गुजरात ले जा रहे थे, लेकिन राजस्थान की सीमा के पास रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
बुधवार सुबह करीब 4 बजे परिजन शव को स्वरूपगंज अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। दोपहर करीब 12 बजे परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस दुर्घटना में शामिल निजी बस की तलाश कर रही है।