PALI SIROHI ONLINE
डूंगरली(बाली) एक शाम बायोसा माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन दिनांक 5 फरवरी 2025 बुधवार को डूगरली गांव में किया जाएगा। इस भजन संध्या में गायक कलाकार प्रवीण मंडोरा , गुड एंदला पाली के द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। साथी विशेष प्रकार की झांकियां और नृत्य कलाकारों के द्वारा श्रोताओं को को आनंदित किया जाएगा किया जाएगा। इस विशाल भजन संध्या का आयोजन भोपाजी डूंगाराम परिहार के सानिध्य में मां बायोसा के समस्त श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है।