PALI SIROHI ONLINE
अभिभाषक संघ देसूरी का शपथ ग्रहण समारोह 5 फरवरी 2025 शाम 4.30 बजे होगा– मीणा
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। अभिभाषक संघ देसूरी का शपथ ग्रहण समारोह 5 फरवरी 2025 शाम 4.30 बजे प्रेम गार्डन नारलाई – देसूरी रोड देसूरी में आयोजित होगा। अध्यक्ष ताराचंद मीणा ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हो रही है समारोह के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ( सरक्षक न्यायाधीश पाली न्याय क्षेत्र) विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली अतिथि गण ललित दबी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश देसूरी श्रीमती नीतू चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट देसूरी विवेक व्यास उपखंड अधिकारी देसूरी हरेंद्र सिंह चौहान तहसील देसूरी होगे।