PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के स्वरूपगंज में एक दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गई। धवली नेरी निवासी मंसाराम (पिता मेहला राम) 28 जनवरी को अपने खेत के कुएं से मोटर निकालते समय गहरे कुएं में गिर गए थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल मंसाराम को पहले स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद मंगलवार दोपहर को उनकी मौत हो गई। शाम करीब 5 बजे परिजन शव को लेकर स्वरूपगंज अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल गोविंद लाल मौके पर पहुंचे। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग कायम किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल गोविंद लाल कर रहे हैं।