Pali sirohi online
गणेश परमार
अब कृष्णगंज में भी हुई नशा मुक्ति की पाठशालागोयली| समीपवर्ती गांव कृष्णगंज के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णगंज में न्याय सामाजिक अधिकारीता विभाग के तत्वाधान में ग्रामीण उत्थान मानव संस्था के अधीन आईआरसीए सेंटर कालन्द्री की टीम से नटवरसिंह ने विद्यार्थियों को नशे से परहेज करने की हिदायत देखर बताया की नशे के चंगुल में फंसने के बाद व्यक्ति निकलने की कोशिश करता परन्तु उसे नशे की बीमारी से लड़कर वह नया जीवन जीने की तरफ बढ़ता तब तक उसके द्वारा किये गए पूर्व में कार्य से बहुत कुछ खो देता है। उसको आर्थिक नुकसान के साथ समाज़ में उठने बैठने के काबिल नही होता है। अतः जितना हो सके नशे से दूर ही रहे। वही संस्था प्रधान देवेंद्र खत्री ने भी छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक तलकाराम मेघवाल
रामनिवास,मुकेश कुमार मीणा, झालाराम, राघवेंद्रसिह,चौथा राम के साथ विद्यालय परिवार की मौजूदगी में नशा मुक्ति का सफल आयोजन हुआ।