PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में बुधवार को 14 सवारियों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि ड्राइवर समेत 13 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से 3 घायलों को भीनमाल रेफर कर दिया गया।
हादसा सायला थाना क्षेत्र के जीवाणा रोड स्थित रायला नाड़ा के पास हुआ। जानकारी के अनुसार बावतरा से एक परिवार के करीब 14 लोग ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार होकर जीवाणा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां मिलने जा रहे थे। इसी दौरान जीवाणा रोड स्थित रायला नाड़ा के अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के 13 सदस्य घायल हो गए। वहीं एक महिला सुखी देवी पत्नी आसाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचायां। मृतका सुखी देवी का शव राजकीय मॉर्च्यूरी मे रखवा कर परिजनों को जानकारी दी गई।
तीन घायलों को भीनमाल रेफर किया
सायला थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया- ट्रेक्टर-ट्रॉली पर कुल 14 लोग मौजूद थे। जिसमें 3 गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य को मामूली चोटें आई है। हादसे में सायला के बावतरा निवासी सुखी देवी (60) पत्नी आसाराम की मौत हो गई है।
घायलों में बावतरा निवासी, मकाराम (68) पुत्र धीराराम देवासी, चेलाराम (65) पुत्र धीराराम देवासी, जगाराम (70) पुत्र धीराराम देवासी, हरचंदराम (40) पुत्र नारणाराम देवासी, रमकू (38) देवी पत्नी हरचंदराम, छोगीदेवी (52) पत्नी नारणाराम देवासी, लूंगादेवी (55) मंकाराम देवासी, डिम्पल (3) पुत्री विजाराम देवासी व गुडिया (3) पुत्री विजाराम देवासी शामिल है।